India Ground Report

Mumbai: पुणे के शनिवारवाडा के सामने लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, छानबीन जारी

मुंबई:(Mumbai) पुणे के ऐतिहासिक स्थल शनिवारवाड़ा के सामने शनिवार सुबह लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद सभी पर्यटकों को बा(Historic site of Pune Shaniwarwada) हर निकाल कर इलाके को खाली करा लिया गया। पुलिस टीम, डाग स्कॉड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहा है।

पुलिस के अनुसार शनिवार की छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आए थे। इसी दौरान पर्यटकों में से एक ने लावारिस बैग देखा और इसकी जानकारी वहां तैनात पुलिसकर्मी को दी। बैग के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल शनिवारवाड़ा को खाली करवा दिया और इसकी सूचना वरिष्ठ स्तर पर दी। पुलिस और सर्च टीम द्वारा आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version