India Ground Report

Mumbai: पुणे के बारामती में हवाई फायरिंग से नागरिकों में दहशत

मुंबई:(Mumbai) पुणे जिले के बारामती में स्थित वारजे इलाके में बीती रात अज्ञात लोगों ने हवाई फायरिंग की और फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। इस घटना की छानबीन पुणे क्राइम ब्रांच पुलिस सीसीटीवी (Pune Crime Branch Police CCTV) के सहयोग से कर रही है।

मंगलवार को बारामती संसदीय सीट पर तीसरे चरण का मतदान हो रहा था। मतदान शांतिपूर्वक समाप्त हो जाने के बाद लोग राहत महसूस कर रहे थे। अचानक मंगलवार रात को करीब डेढ़ बजे वारजे इलाके में दोपहिया वाहन पर तीन लोग आए। इन तीनों ने पिस्तौल से हवा में फायरिंग की। गोलियों की आवाज से कुछ पल के लिए इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आरोपितों ने हवा में फायरिंग क्यों की, इसका कारण अभी तक समझ नहीं आया है। इसी बीच गोली चलाने वाला संदिग्ध आरोपित कात्रज इलाके की ओर भाग गए । पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आरोपितों की तलाश की जारी है।

Exit mobile version