India Ground Report

MUMBAI : पालघर – नौकर पति-पत्नी गिरफ्तार

मुंबई: (MUMBAI) एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 की पुलिस ने घर में चोरी करने वाले नौकर पति और उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।शातिर पति-पत्नी वापी से ट्रेन से पालघर आते थे और फिर दूसरी ट्रेन पकड़कर विरार जाते थे और अपराध कर ट्रेन से वापस वापी भाग जाते थे।शातिर पति के खिलाफ पहले भी 10 से 12 सेंधमारी चोरी के मामले थाने में दर्ज हैं।आरोपी पति का नाम संतोष जाटप और उसकी पत्नी का नाम गीता है।क्राइम ब्रांच पुलिस ने पालघर में तीन दिन तक लगातार निगरानी के बाद आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार की। आरोपियों को आगे की जांच और पूछताछ के लिए विरार पुलिस को सौंप दिया गया है।विरार के जीवदानी नगर स्थित परमार्थ बिल्डिंग में रहने वाले बाजीराव बंडोपंत कांबले (33) के घर में 14 जुलाई की रात चोर घुसे और सोने के आभूषण व अन्य सामग्री कुलमिलाकर 1 लाख 2 हजार का कीमती सामान चुरा लिया था,16 जुलाई को विरार पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया.उक्त अपराध की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच की यूनिट तीन की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया। आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

Exit mobile version