India Ground Report

Mumbai : पालघर साधु हत्याकांड, मुख्यमंत्री ने परिजनों को पांच-पांच लाख की सहायता देने की की घोषणा

मुंबई : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की ओर से पालघर नरसंहार में मृत साधुओं के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। शनिवार को विरार में हुई शिवसेना की बैठक में मुख्यमंत्री ने इन साधुओं के परिवारों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद एकनाथ शिंदे ने पहली बार वसई- विरार में शिवसेना कार्यकर्ताओं की बैठक की।हाल ही में शिवसेना को मान्यता मिलने से कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था। इस मौके पर एकनाथ शिंदे ने ”घर ही शिव सेना और गांव ही शिव सेना” का उद्घोष कर कार्यकर्ताओं से काम पर लग जाने का आह्वान किया।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तीन साल पहले पालघर में मारे गए साधुओं के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की मुख्यमंत्री ने कहा शिवसैनिक होने के नाते हम साधु संत का सम्मान करते हैं। इस बैठक से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विरार में आयोजित विश्व मराठी सम्मेलन में शामिल हुए।

Exit mobile version