India Ground Report

Mumbai: सतर्कता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

Mumbai

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
मुंबई:(Mumbai)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अपने शाखा प्रबंधकों के लिए सतर्कता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुलवंत कुमार सारंगल (Kulwant Kumar Sarangal), आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र राज्य तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक के कार्यपालक निदेशक आलोक श्रीवास्तव (Alok Srivastava,) उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए सतीश अग्रवाल, अंचल प्रमुख (Satish Agrawal, Circle Head) ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान बैंक द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों और पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, कर्मचारियों के बच्चों द्वारा सतर्कता जागरूकता के संबंध में बनाए गए वीडियो प्रदर्शित किए गए। बैंक द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

इसके साथ ही, फ्लोरा फाउंटन, मुंबई में सतर्कता जागरूकता पैदल मार्च का आयोजन भी किया गया, जिसकी अगुआई बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुनील अरोड़ा ने की। उनके साथ सतीश अग्रवाल, अंचल प्रमुख, राजेश कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय प्रमुख, प्रदीप कदम, उप महाप्रबंधक और बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में कुलवंत सारंगल, आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सतर्कता के विभिन्न पहलुओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने निवारक सतर्कता की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया।

उन्होंने अधिक से अधिक कार्य डिजिटल मोड से करने का आव्हान भी किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए। इनके नाम हैं कुलदीप कुमार वर्मा , चंद्रकांत जोशी, अमित कुमार नायक, नवीन कुमार, सचिदानंद मोरे, अभिनव झा,स्वरित राज,अक्षित कच्छवाह इस अवसर पर संबोधित करते हुए आलोक श्रीवास्तव, कार्यपालक निदेशक ने कहा कि हमारे बैंक में भ्रष्टाचार के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरन्स’ नीति है।

उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों से नियमानुसार कार्य करने का आव्हान किया। राजेश कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय प्रमुख ने कुलवंत सारंगल, आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के प्रति बैंक की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि आज की संगोष्ठी सही मायनों में सफल रही है।आलोक श्रीवास्तव तथा सतीश अगरवाल, अंचल प्रमुख के प्रति भी आभार व्यक्त किया। अंत में सभी को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

फोटो कैप्शन : मंच पर बैठे हुए कुलवंत सारंगल, आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आलोक श्रीवास्तव, कार्यपालक निदेशक, सतीश अग्रवाल, अंचल प्रमुख। पीछे खड़े सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ कार्यपालकगण ।

Exit mobile version