India Ground Report

MUMBAI : मुंबई से मडगाँव के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन

मुंबई : सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई से मडगाँव के लिए विशेष शुल्क पर एक वन वे विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 01427 वन वे विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शनिवार 3 दिसंबर 2022 को 00.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 12.15 बजे मडगांव पहुंचेगी। विशेष ट्रेन का हाल्ट दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलून, रत्नागिरी, कंकवली, सावंतवाड़ी रोड और करमली रहेगा। विशेष ट्रेन संरचना 15 स्लीपर क्लास और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड की ब्रेक वैन होगा। ट्रेन का आरक्षण 01427 एकतरफा स्पेशल ट्रेन के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 02 दिसंबर 2022 को सभी पीआरएस स्थानों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

Exit mobile version