India Ground Report

Mumbai : एक बार फिर मीडिया पर फूटा तापसी पन्नू का गुस्सा

मुंबई : (Mumbai) सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Bollywood actress Taapsee Pannu) की चर्चा हमेशा होती रहती है। हमने तापसी को कई फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा है। तापसी की फिल्में उनके फैंस के लिए एंटरटेनमेंट हैं। तापसी एक अन्य वजह से चर्चा में हैं, वो है मीडिया पर उनका गुस्सा। पिछले कुछ दिनों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां तापसी ने पैपराजी पर गुस्सा निकाला है। एक बार फिर ऐसी ही घटना घटी है। ऐसे में लोग तापसी को ट्रोल कर रहे हैं।

तापसी पन्नू की मीडिया पर फिर गुस्सा

फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का प्रीमियर हाल ही में मुंबई में हुआ। इस प्रीमियर समारोह में सिनेमा जगत के सभी दिग्गज कलाकार मौजूद थे। इस मौके पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी मौजूद रहीं। मीडिया को देखकर तापसी पन्नू भड़क उठीं। पपराजी तापसी की तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए आगे आए। तब तापसी ने उनसे कहा, ‘मेरे ऊपर मत चढ़ो, तुम मुझे डरा रहे हो।’ तापसी नाराज़ हो गईं और आगे बढ़ने लगीं। पपराजी में से किसी ने कहा, “सॉरी कहो मैडम।”

लोगों ने तापसी को जमकर ट्रोल किया

तापसी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के नीचे आए कमेंट्स पर नजर डालें तो कई लोगों ने तापसी को दूसरी जया बच्चन बताया है। तापसी को अक्सर मीडिया और पैपराजी पर गुस्सा करते हुए देखा जाता है। इतना ही नहीं, वह कभी भी मीडिया से बातचीत नहीं करतीं। दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन भी मीडिया के सामने इसी तरह का व्यवहार करती हैं। यही वजह है कि लोगों ने तापसी को ‘दूसरी जया बच्चन’ कहा है। तापसी की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ आज रिलीज होने जा रही है।

Exit mobile version