India Ground Report

Mumbai : परेश रावल के हेरा फेरी-3 फिल्म छोड़ने पर सुनील शेट्टी ने कहा- फैसले ने मुझे चौंकाया

मुंबई : (Mumbai) परेश रावल के ‘हेरा फेरी-3’ (Paresh Rawal leaving ‘Hera Pheri-3’) छोड़ने से हर कोई हैरान रह गया। परेश रावल इस फैसले से ‘हेरा फेरी-3’ बनेगी या नहीं? इस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। दर्शकों की पसंदीदा तिकड़ी बाबूभैया, श्याम और राजू ‘हेरा फेरी-3’ के लिए फिर से एक साथ आने वाले थे, लेकिन अब परेश रावल के बाहर होने पर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की भावनात्मक प्रतिक्रिया सामने आई है।

एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने कहा, “हमने हेरा फेरी-3 का प्रोमो शूट किया था। मैं, परेश और अक्षय उस समय वहां थे। यह अविश्वसनीय था कि 25 साल बाद हम तीनों हेरा फेरी-3 के लिए प्रियदर्शन के साथ आ रहे हैं। हम तीनों के बीच की केमिस्ट्री और समझ कमाल की है। इसलिए, परेश जी के फैसले ने मुझे चौंका दिया।”

“परेश जी ने खुद मुझसे कहा कि किसी कारणवश वे हेरा फेरी नहीं कर रहे हैं। हम इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थे। सिर्फ़ मैं ही नहीं, बल्कि हमारा परिवार, हमारे प्रशंसक भी बहुत उत्साहित थे। मेरे बेटे अहान ने मुझे न्यूज कटिंग भेजी और मुझसे पूछा- पापा, क्या हुआ? क्यों?” अब जब परेश रावल ने ‘हेरा फेरी-3’ छोड़ दी है तो हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि उनकी जगह कौन सा अभिनेता लेगा, क्या ‘हेरा फेरी-3’ की शूटिंग होगी या फिर फिल्म बंद कर दी जाएगी।

Exit mobile version