India Ground Report

Mumbai : पश्चिम रेलवे के बोरीवली एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच रात्रिकालीन ब्लॉक

मुंबई : (Mumbai) रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा (शनिवार/रविवार) अर्थात 13 / 14 सितंबर, 2025 की मध्‍यरात्रि को बोरीवली एवं गोरेगांव स्टेशनों (Borivali and Goregaon stations) के बीच अप तथा डाउन स्‍लो लाइनों पर 00.30 बजे से 04.30 बजे तक चार घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक (Vineet Abhishek, Chief Public Relations Officer of Western Railway) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान अप स्लो लाइन की ट्रेनों को बोरीवली एवं अंधेरी स्‍टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर चलाने के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

परिणामस्वरूप, ये ट्रेनें प्लेटफॉर्म की अनुपलब्‍धता के कारण राम मंदिर स्‍टेशन पर नहीं रुकेंगी। ब्लॉक के कारण, कुछ अप एवं डाउन ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है। यात्रियों से उपरोक्त व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा शुरू करने की अपील की गई है। अतः पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर रविवार, 14 सितंबर, 2025 को कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा।

Exit mobile version