India Ground Report

Mumbai : वसई में 11 करोड़ 58 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार

मुंबई : (Mumbai) वसई के वालीव इलाके में स्थित महेश अपार्टमेंट (Mahesh Apartment) के दो फ्लैटों में पुलिस ने छापा मारकर करीब 11 करोड़ 58 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस मामले की छानबीन वालीव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस कर्मी ने मंगलवार को बताया कि वालीव इलाके में ड्रग रखे जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर सोमवार को पुलिस ने महेश अपार्टमेंट के तीसरी और चौथी मंजिल पर स्थित दो फ्लैटों में छापा मारकर भारी मात्रा में ड्रग जब्त की है। यहां बरामद ड्रग की कीमत 11 करोड़ 58 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद ड्रग पालघर जिले में बिक्री की जाने वाली थी।

Exit mobile version