India Ground Report

Mumbai : ‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो हुआ रिलीज

मुंबई : ‘गुम है किसी के प्यार में’ को अपनी दिलचस्प और आकर्षक कहानी की वजह से दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। मेकर्स ने हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा दोनों को लेकर एक रोमांचक प्रोमो रिलीज किया है। शो के ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को बहुत सारे रोमांचक ड्रामे के जरिए अपने साथ बांधे रखते हैं।

शो में हितेश भारद्वाज रजत ठक्कर का किरदार निभा रहे हैं, भाविका शर्मा सावी की भूमिका निभा रही हैं, जबकि अमायरा खुराना सायशा (साईं) का किरदार निभा रही हैं। नए प्रोमो में सावी, रजत, और साई को साथ में दिखाया है। प्रोमो में सावी एक स्कूल टीचर के रूप में नजर आ रही है। इसमें दर्शक भाविका शर्मा का नया अवतार देख रहे हैं। हितेश भारद्वाज की डायनामिक और स्टाइलिश एंट्री भी कमाल की है। ऐसे में अब शो में आगे देखना दिलचस्प होगा। इसे राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शैखा परवीन ने प्रोड्यूस किया है।

Exit mobile version