India Ground Report

Mumbai : ‘द राजा साहब’ से निधि अग्रवाल का नया पोस्टर जारी

मुंबई : (Mumbai) प्रभास की बहुप्रतीक्षित हॉरर-फैंटेसी फिल्म ‘द राजा साहब’ (‘The Raja Saheb’) का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले महीने जहां संजय दत्त और मालविका मोहनन के दमदार लुक्स ने फैन्स को रोमांचित किया था, वहीं अब टीम ने निधि अग्रवाल के जन्मदिन पर उनका नया पोस्टर जारी कर सरप्राइज़ दिया है।

पोस्टर में निधि सफेद लेस के घूंघट में नजर आ रही हैं। हाथ जोड़कर दीयों की रोशनी में उनकी मुस्कुराहट एक साथ मासूमियत और रहस्य दोनों बिखेरती है। कैंडल्स की हल्की रोशनी और उनका लुक इस पोस्टर को दिव्यता और जादुई अहसास से भर देता है। वहीं इस खूबसूरती के पीछे छिपी ‘द राजा साहब’ की रहस्यमयी कहानी की झलक दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा देती है।

मारुति के निर्देशन (Directed by Maruti) और पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले बनी ‘द राजा साहब’ रिलीज़ से पहले ही सुर्खियों में है। फिल्म में थमन एस का दमदार संगीत और प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और बोमन ईरानी जैसी सितारों से सजी कास्ट इसे और खास बना रही है। यह हॉरर–फैंटेसी ड्रामा पाँच भाषाओं तेलुगू, हिन्दी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जाएगा।

Exit mobile version