India Ground Report

Mumbai : हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर-2’ का नया पोस्टर रिलीज

मुंबई : (Mumbai) ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर से अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वॉर-2’ (superhit film ‘War’) को लेकर सुर्खियों में हैं। यह 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है, जिसका इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं। इस बार फिल्म में ऋतिक के साथ पहली बार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आएंगी। फिल्म की एक और खास बात यह है कि साउथ के मेगास्टार जूनियर एनटीआर इस फिल्म के ज़रिए बॉलीवुड में अपना धमाकेदार डेब्यू करने जा रहे हैं। अब फिल्म के निर्माताओं ने ‘वॉर-2’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है, जो जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस की झलक देता है।

‘वॉर-2’ का नया पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। पोस्टर में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की दमदार तिकड़ी एक साथ नजर आ रही है। तीनों सितारे अपने एक्शन-पैक अवतार में बेहद प्रभावशाली लग रहे हैं। इस बार फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर (Hrithik and Jr NTR) के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे।

अयान मुखर्जी के निर्देशन (film directed by Ayan Mukherjee) में बनी यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। खास बात यह है कि फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ होगी, जिससे यह देशभर के दर्शकों से सीधे जुड़ सकेगी। ‘वॉर-2’ यकीनन इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है।

Exit mobile version