India Ground Report

Mumbai/New Delhi : जेएसडब्‍ल्यू सीमेंट लिमिटेड का आईपीओ 7 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 139-147 रुपये प्रति शेयर

मुंबई/नई दिल्‍ली : (Mumbai/New Delhi) सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले जेएसडब्ल्यू समूह (Sajjan Jindal-led JSW Group company JSW Cement Limited) की कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए 7 अगस्त को खुलेगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 139-147 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयर 14 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध हो सकते हैं।

कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि ये आईपीओ गुरुवार, 7 अगस्त को खुलेगा, निवेशक इसमें निवेश करने के लिए 11 अगस्त तक अप्‍लाई कर सकते हैं। इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 139-147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड इस इश्‍यू से 3,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड के 10 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू वाले आईपीओ में निवेशक कम से कम 102 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके बाद 102 शेयर के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ के तहत 1,600 करोड़ रुपये के नए शेयर किए जाएंगे। इसमें 2,000 रुपये करोड़ के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल है। कंपनी नए शेयरों से मिले पैसों में से 800 करोड़ रुपये तक का इस्तेमाल राजस्थान के नागौर में नई सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए करेगी। इसके अलावा 520 करोड़ रुपये तक का इस्तेमाल कंपनी के कुछ कर्ज चुकाने या कम करने के लिए होगा, जबकि बाकी शेष राशि जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए इस्तेमाल करेगी।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड भारत की एक सीमेंट निर्माण करने वाली कंपनी (JSW Cement Limited is a cement manufacturing company in India) है, जो हरित (ग्रीन) सीमेंट उत्पादों के निर्माण पर केंद्रित है। ये कंपनी मिश्रित सीमेंट का उत्पादन करती है। भारत और विश्‍व की दूसरी सीमेंट कंपनियों की तुलना में जेएसडब्ल्यू सीमेंट का कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन सबसे कम है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को एक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के जरिए बेचती है। 31 मार्च 2025 तक इस कंपनी के पास 4,653 डीलर, 8,844 सब-डीलर और 158 वेयरहाउस का नेटवर्क था।

Exit mobile version