India Ground Report

Mumbai : नासिक में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं, देंगे प्राथमिकता: मुख्यमंत्री फडणवीस

मुंबई : (Mumbai) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नासिक में कहा कि प्रभावी प्रशासन के माध्यम से महाराष्ट्र के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।यहां की मानव संसाधन क्षमता और जलवायु को ध्यान में रखते हुए पर्यटन और औद्योगिक विकास के लिए बड़ा अवसर है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कारण यहां एक डिफेंस इकोसिस्टम मौजूद है। मुंबई का औद्योगिक लाभ पुणे और छत्रपति संभाजीनगर को मिला, अब समृद्धि महामार्ग के कारण नासिक का तेजी से विकास होगा। देश का सबसे बड़ा बंदरगाह वाधवन में बन रहा है और नासिक से वहां तक ग्रीनफील्ड रोड बनाया जाएगा, जिससे नासिक को बड़ा फायदा होगा।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज नासिक में कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री यंग इंडियंस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में क्रांति आई है। परिवहन और संचार सुविधाओं के विकास से नासिक को बड़ा लाभ मिलेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का अधिक प्रभावी उपयोग करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गूगल के साथ साझेदारी कर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है। कृषि और कानूनी क्षेत्रों में तकनीक के उपयोग से नए रोजगार और उद्यमिता के अवसर बन रहे हैं। नई तकनीक को अपनाते हुए नए शैक्षणिक पाठ्यक्रम विकसित किए जा रहे हैं। रतन टाटा स्किल यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में 10,000 महिलाओं को प्रशिक्षित किया है। सरकार ग्रामीण उद्यमियों को भी अधिक अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर विधायक सीमा हिरे, विधायक देवयानी फरांदे, डिविजनल कमिश्नर डॉ. प्रवीण गेडाम, विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराळे, पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, नासिक शाखा के संस्थापक अध्यक्ष जनक सारडा, नासिक शाखा के अध्यक्ष हर्ष देवधर, पारुल धाडी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version