India Ground Report

MUMBAI : मुंबई-सूरतकल शीतकालीन/आंगनेवाड़ी स्पेशल ट्रेन

मुंबई : मध्य रेल शीतकालीन/आंगनेवाड़ी महोत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई और सूरतकल के बीच 18 स्पेशल ट्रेन चलाएगी। विवरण निम्नानुसार हैं। 01453 स्पेशल 3 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को 22.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.30 बजे सूरतकल पहुंचेगी। 01454 स्पेशल 4 फरवरी 2023 से 1 अप्रैल 2023 तक प्रत्येक शनिवार को सुरथकल से 19.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। यात्रा के दौरान ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमली, मडगांव , कारवार, गोकर्ण रोड, कुम्ता, मुरुदेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड ब्यंदूर, कुंडापुरा, उडुपी और मुल्की स्टेशनों पर ठहरेगी। आरक्षण: विशेष शुल्क पर स्पेशल ट्रेन 01453/01454 के लिए बुकिंग 31 जनवरी 2023 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

Exit mobile version