India Ground Report

Mumbai : ‘मेट्रो…इन दिनों’ को मिल रहा दर्शकों का प्यार, तीन दिन का कलेक्शन 16.75 करोड़ रुपये

मुंबई : (Mumbai) सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर (Sara Ali Khan and Aditya Roy Kapur) स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ आखिरकार 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित (directed by Anurag Basu) इस मल्टी-स्टारर फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म में फातिमा सना शेख, अली फज़ल, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अनुपम खेर जैसे कई दमदार कलाकार हैं। अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई सामने आ गई है।

फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (film ‘Metro In Dinon’) ने अपनी रिलीज के पहले दिन 4.05 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इसने 6.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़त देखने को मिली। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही ‘मेट्रो इन दिनों’ का तीन दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म की कुल निर्माण लागत 85 करोड़ रुपये के आसपास है।

‘मेट्रो… इन दिनों’ फिल्म ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’ (2007) का सीक्वल है। अगर दोनों फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन की तुलना करें तो ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’ ने पहले दिन 87 लाख रुपये कमाए थे। उस समय फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 24.31 करोड़ रुपये था।

Exit mobile version