India Ground Report

Mumbai : राम मंदिर को आरडीएक्स से उड़ाने के लिए युवक को पाकिस्तान से आया मैसेज, मामला दर्ज

मुंबई : (Mumbai) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम मंदिर (Shri Ram Mandir in Ayodhya, Uttar Pradesh) को उड़ाने का मैसेज बीड जिले के एक युवक को सीधे पाकिस्तान से आया था। इस मामले में युवक ने शिरुर कासर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। इस मामले की छानबीन शिरुर कासर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कथित तौर पर पाकिस्तान से इस मैसेज में शिकायतकर्ता युवक को मंदिर उड़ाने के लिए एक लाख रुपये की पेशकश की गई है और संदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि साजिश में शामिल होने के लिए 50 और लोगों की आवश्यकता है। इस पूरे मामले ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैसेज की ऑडियो क्लिप में संदिग्ध ने कहा है कि “बताओ, हमारा साथ दो, अपना मुंह खोलो, तुह्मे रकम चाहिए। अयोध्या के मंदिर (Ayodhya’s temple) को आरडीएक्स से उड़ाना है। इस काम के लिए हमें पचास आदमी चाहिए, आरडीएक्स पहुंच जाएगा। जो काम करेगा उसे एक-एक लाख मिलेंगे। अगर नहीं कर पाए तो कोई और नंबर दे सकते हो।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता युवक को विश्वास दिलाने के लिए संदिग्ध ने कराची में स्थित एक स्थान का लोकेशन भी भेजा है। इस मैसेज वाले अज्ञात शख्स के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और की गहन छानबीन की जा रही है।

Exit mobile version