India Ground Report

Mumbai : वरुण धवन की नई हीरोइन बनीं मेधा राणा, ‘बॉर्डर 2’ में आएंगी नजर

मुंबई : (Mumbai) आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनमें से एक बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (film ‘Border 2’) भी है। खासकर देशभक्ति फिल्मों के चाहने वालों के लिए यह फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ (Sunny Deol, Varun Dhawan and Diljit Dosanjh) जैसे सितारे दमदार भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मेधा राणा (Medha Rana) भी इस फिल्म का हिस्सा बन गई हैं। वह फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए मेधा एक बड़े बजट की वॉर-ड्रामा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉर्डर’ के लिए वरुण धवन (Varun Dhawan) की हीरोइन की तलाश काफी वक्त से जारी थी, जो अब जाकर मेधा राणा के नाम पर खत्म हुई है। फिल्म में मेधा वरुण की प्रेमिका की भूमिका निभाती नजर आएंगी। मेधा के लिए यह फिल्म किसी सपने से कम नहीं है एक मेनस्ट्रीम वॉर-ड्रामा में बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का यह शानदार मौका है, जिससे वह खुद को बड़े पर्दे पर साबित कर सकती हैं। इससे पहले मेधा शांतनु माहेश्वरी के साथ एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘इश्क इन द एयर’ (‘Ishq in the Air’) में नजर आ चुकी हैं, मेधा को बाबिल खान अभिनीत फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में भी देखा गया था। जहां उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का ध्यान खींचा था।

निर्माता भूषण कुमार (Producer Bhushan Kumar) ने मेधा राणा की तारीफ करते हुए कहा, “मेधा एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनकी क्षेत्रीय बोली पर शानदार पकड़ है। हमें ऐसी अभिनेत्री की तलाश थी जो इस क्षेत्र की भाषा, संस्कृति और भावनाओं को पूरी प्रामाणिकता से निभा सके। मेधा ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग स्किल्स से, बल्कि अपनी सहजता, बोली की समझ और इमोशनल रेंज से पूरी टीम को प्रभावित किया। उनकी मौजूदगी फिल्म में एक नई ताजगी और गहराई लेकर आएगी।”

‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह (‘Border 2’ is directed by Anurag Singh) कर रहे हैं और इसे जेपी दत्ता व भूषण कुमार संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। खास बात यह है कि यह ‘बॉर्डर’ का सीक्वल नहीं है, बल्कि एक नई कहानी पर आधारित फिल्म है। इसमें नए कलाकारों के साथ एक नया युद्ध और पूरी तरह नए किरदार देखने को मिलेंगे। यहां तक कि सनी देओल भी उस किरदार में नहीं हैं, जिसे उन्होंने 1997 की ‘बॉर्डर’ में निभाया था।

Exit mobile version