India Ground Report

Mumbai : एक्ट्रेस कार्तिका नायर की शाही शादी में शामिल हुए जैकी समेत कई सितारे, सामने आईं शादी की तस्वीरें

मुंबई : (Mumbai) साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस कार्तिका नायर (South’s famous actress Karthika Nair) शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रोहित मेनन से शादी कर ली। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उनकी शादी में अभिनेत्री रेवती, दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ, चिरंजीवी शामिल हुए थे।

कार्तिका एक समय की मशहूर अभिनेत्री राधा (famous actress Radha) की बेटी हैं। उन्होंने केरल के त्रिवेन्द्रम में शादी रचाई। उन्होंने अपनी शाही शादी की एक फोटो शेयर की है। साथ ही शादी में शामिल हुए लोगों ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। कार्तिका ने इंस्टाग्राम पर ‘हमारी रॉयल फेयरीटेल बिगिन्स’ कैप्शन के साथ फोटो पोस्ट की। वह एक एक्ट्रेस हैं, लेकिन पिछले 5-6 सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं। कार्तिका की शादी में चिरंजीवी, राधिका, सुहासिनी, रेवती, मेनका, जैकी श्रॉफ और कई अन्य हस्तियां शामिल हुईं। कार्तिका और रोहित की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस दोनों को जिंदगी के इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Exit mobile version