India Ground Report

Mumbai : ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में मनीष पॉल की नई शुरुआत

मुंबई : (Mumbai) अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Actor Siddharth Malhotra) जल्द ही फिल्म ‘परम सुंदरी’ (‘Param Sundari’) में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ देखने को मिलेगी। यह फिल्म 29 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। आने वाले समय में सिद्धार्थ कई बड़ी फिल्मों में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे, जिनमें से एक है पौराणिक थ्रिलर ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’। अब इस फिल्म में अभिनेता मनीष पॉल की एंट्री हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ (‘One: Force of the Forest’) की स्टार कास्ट में मनीष पॉल की एंट्री हो चुकी है। फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। एकता ने बताया, “मनीष एक शानदार अभिनेता हैं जो पर्दे पर अपनी अनोखी ऊर्जा से दर्शकों को बांध लेते हैं। हमें ‘वन’ में उन्हें शामिल करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उनका किरदार निश्चित रूप से दर्शकों को चौंका देगा।”

‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ 15 मई, 2026 को सिनेमाघरों (‘One: Force of the Forest’ will be released in theaters on May 15, 2026) में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर और टीवीएफ मोशन पिक्चर्स के सहयोग से किया जा रहा है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया पहली बार साथ नजर आएंगे। इस परियोजना का निर्देशन अरुणाभ कुमार और दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

Exit mobile version