India Ground Report

Mumbai : मालेगांवकर ने ग्रहण किया पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक का कार्यभार

मुंबई : भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस 1991 बैच) के वरिष्ठ अधिकारी विद्याधर अविनाश मालेगांवकर ने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। मालेगांवकर इससे पहले जवाहरलाल नेहरू पोर्ट, मुंबई में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।

मालेगांवकर ने भारतीय रेल में सहायक परिवहन प्रबंधक, मंडल परिवहन प्रबंधक, मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक, उप महाप्रबंधक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक जैसे विभिन्न पदों पर कार्य किया है। आपने कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में उप महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक के पद पर भी कार्य किया है। मालेगांवकर ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समन्वय अधिकारी के रूप में भी कार्य किया।

आपने सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर के साथ-साथ दर्शनशास्त्र (राजनीति विज्ञान) में भी स्नातकोत्तर किया। मालेगांवकर ने मलेशिया और सिंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त किया है। किताबों में आपकी गहरी रुचि है और आप पुस्तक पढ़ने के शौकीन हैं।

Exit mobile version