India Ground Report

MUMBAI : महावितरण ने रिकॉर्ड 24,750 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की

मुंबई : महावितरण ने 31 जनवरी, 2023 को राज्य भर के उपभोक्ताओं को अब तक की सर्वाधिक 24,750 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की है, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विजय सिंघल ने सूचना जारी किया। कोरोना के प्रकोप से पूर्व वित्तीय वर्ष 2019-20 में सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति फरवरी 2020 में 21570 मेगावाट हुई थी। मार्च के अंत में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लागू हो गया और वित्तीय लेन-देन ठप हो गया। नतीजतन, औद्योगिक और वाणिज्यिक ग्राहकों की बिजली खपत में काफी कमी आई है, लेकिन घरेलू ग्राहकों की बिजली खपत में वृद्धि हुई है। उस समय अप्रैल 2020 माह में एक दिन में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति 16,690 मेगावाट हुई थी। उसके बाद कोरोना का असर कम हुआ और जैसे ही लॉकडाउन हटाया गया, बिजली की खपत बढ़ गई। वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंत तक मार्च माह में अधिकतम बिजली आपूर्ति 22,554 मेगावाट पर पहुंच गई।

जुलाई माह में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति 19,157 मेगावाट
कोरोना का असर कम होने के बाद वित्तीय लेन-देन बढ़ा और राज्य में बिजली की खपत भी बढ़ी। वित्तीय वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति मार्च 2022 माह में 24,219 मेगावाट हुई। चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से ही राज्य बिजली की काफी खपत कर रहा है और अप्रैल 2022 के महीने में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति 24,668 मेगावाट हुई थी। बरसात के जुलाई माह में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति 19,157 मेगावाट हुई थी। अगस्त में यह आंकड़ा बढ़ा। इसके अलावा, यह सितंबर और अक्टूबर 2022 में क्रमशः 19,076 मेगावाट और 19,022 मेगावाट पर थोड़ा कम और चरम पर था। उसके बाद राज्य में बिजली की खपत और बढ़ गई। दिसंबर का महीना ठंडा होने के बावजूद उस महीने में सर्वाधिक आपूर्ति 24,067 मेगावाट हुई थी। जनवरी माह के अंत में रिकॉर्ड 24,750 मेगावॉट बिजली आपूर्ति हासिल की गई।

Exit mobile version