India Ground Report

Mumbai : महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 95.81 छात्र उत्तीर्ण, सभी कैटेगरी में लड़कियों ने बाजी मारी

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) ने लंबे इंतजार के बाद सोमवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष 95.81 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कोंकण डिवीजन में सर्वाधिक 99.01 प्रतिशत तो सबसे कम नागपुर डिवीजन में 94.73 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट 97.21 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 94.56 फीसदी रहा है। सभी कैटेगरी में लड़कियों ने बाजी मारी है।

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 से 26 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसके लिए 271 भरारी दस्ते, महिलाओं के विशेष दस्ते नियुक्त किये गये। इसके अलावा जिला स्तर पर अलग-अलग टीमें नियुक्त की गईं। यह परीक्षा आठ माध्यमों में आयोजित की गई थी। व्यावहारिक परीक्षाओं की ऑनलाइन मार्किंग से परिणाम जल्दी घोषित करने में मदद मिली। 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 16 लाख 9 हजार 544 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

पुणे डिवीजन में 96.44 प्रतिशत, नागपुर डिवीजन में 94.73 प्रतिशत, छत्रपति संभाजीनगर डिवीजन में 95.19 प्रतिशत, मुंबई डिवीजन में 95.83 प्रतिशत, कोल्हापुर डिवीजन में 97.45 प्रतिशत, अमरावती डिवीजन में 95.58 प्रतिशत, नासिक डिवीजन में 95.28 प्रतिशत, लातूर डिवीजन में 95.27 प्रतिशत और कोंकण डिवीजन में सर्वाधिक 99.01 प्रतिशत रिजल्ट घोषित किया गया है।

Exit mobile version