India Ground Report

Mumbai : मुंबई के चेंबूर इलाके में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट, 12 घायल

मुंबई : (Mumbai) चेंबूर के कैंप इलाके में स्थित एक दुकान में गुरुवार सुबह एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट (LPG cylinder exploded) होने आग लग गई। इस घटना में 12 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को गोवंडी स्थित शताब्दी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

अग्निशमन विभाग के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे चेंबूर के कैंप इलाके में स्थित एक दुकान में अचानक रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गई। दुकान में लगी ने अगल-बगल की दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया। दुकान में विस्फोट होने से दुकान के आसपास खरीदारी करने वाले कम से कम 12 लोग घायल हो गए। सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिलते ही अग्निशमन की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आसपास के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में कई दुकानें जलकर नष्ट हो गई हैं।

Exit mobile version