India Ground Report

MUMBAI : प्री-कोविड अवधि के दौरान वेस्टर्न रेलवे की शत-प्रतिशत ट्रेनों में लिनन की व्यवस्था बहाल

मुंबई : यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व-कोविड समान के दौरान वेस्टर्न रेलवे द्वारा सभी 139 जोड़ी ट्रेनों यानी अपनी शत-प्रतिशत ट्रेनों लिनन व्‍यवस्‍था को बहाल कर दिया गया है।
वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय रेल द्वारा यात्रियों के सफर के दौरान कोविड-19 हेतु स्‍टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल और कोविड महामारी को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि, कुछ महीने पहले सेवाओं के सामान्य होने और इस प्रतिबंध को वापस लेने के साथ वेस्टर्न रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से नामांकित ट्रेनों में लिनन के प्रावधान को बहाल करना शुरू कर दिया। ठाकुर ने बताया कि लिनेन की उचित गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लिनेन (बेडशीट, कंबल आदि) की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से की जा रही थी, क्योंकि बड़ी मात्रा में नये लिनन की खरीद की जा रही थी। ट्रेनों की सूची अनुलग्नक के रूप में संलग्न की गई है।

Exit mobile version