India Ground Report

MUMBAI : राउत की टिप्पणी को लेकर हंगामे के बीच विधान परिषद की बैठक दिन भर के लिए स्थगित

मुंबई : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत द्वारा कथित रूप से ‘‘विधिमंडल’’ के संदर्भ में ‘‘चोरमंडल’’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर बुधवार को महाराष्ट्र विधान परिषद में हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित की गई।

सदन की कार्यवाही के दौरान राउत की टिप्पणी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के सदस्यों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए।

इससे पहले दिन में कोल्हापुर में राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कथित तौर पर ‘‘विधिमंडल’’ (विधायिका) को ‘‘चोरमंडल’’ कहा था। इसे लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में भी हंगामा हुआ।

विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘संजय राउत ने किसी व्यक्ति को चोर नहीं कहा बल्कि उन्होंने विधायिका के लिए ‘चोरमंडल’ शब्द का इस्तेमाल किया। राउत और शिवसेना (यूबीटी) गुट के नेता उद्धव ठाकरे भी विधायिका के सदस्य हैं। (राउत की शब्दावली के अनुसार) वह भी ‘चोरमंडल’ के सदस्य बन गए हैं।’’

विधानसभा के एक सदस्य द्वारा राउत के खिलाफ लाए गए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का जिक्र करते हुए फडणवीस ने कहा कि यह सदन के सम्मान को बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह (राउत) कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि राज्यसभा के एक सम्मानित सदस्य हैं। अगर हम पार्टी की विचारधारा की परवाह किए बिना संयुक्त रूप से उनकी टिप्पणियों की निंदा नहीं करते हैं, तो समाज में हजारों संजय राउत होंगे जो हर दिन सदन का अपमान करेंगे।’’

इससे पहले, उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा, ‘‘राउत की टिप्पणियों का बचाव नहीं किया जा सकता। हालांकि, यह देखा जाना चाहिए कि उन्होंने ये टिप्पणियां किस संदर्भ में कीं और वह किसका जिक्र कर रहे थे। मैं यह भी जानना चाहता हूं कि विपक्षी दलों के नेताओं को ‘‘देशद्रोही’’ कहने वालों के खिलाफ यह सदन क्या कार्रवाई करने जा रहा है।’’

Exit mobile version