India Ground Report

Mumbai : महाराष्ट्र विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने माफी मांगी, निलंबन रद्द होने के आसार

मुंबई : विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने सदन में हुए दुर्व्यवहार मामले में बुधवार को माफी मांग ली है। इसलिए दानवे का निलंबन गुरुवार को रद्द किए जाने की संभावना है। दानवे के निलंबन को रद्द किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के सदस्यों ने विधान परिषद के कामकाज का बहिष्कार किया।

अंबादास दानवे ने सोमवार को विधान परिषद सभागृह में भाजपा सदस्य प्रसाद लाड के प्रस्ताव का विरोध किया था। इसी वजह से इन दोनों के बीच जुबानी जंग और गाली-गलौच हुई। इसी वजह से मंगलवार को अंबादास दानवे को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दानवे के निलंबन को एकतरफा ठहराते हुए कहा था कि उन्हें अपनी बात रखने का अवसर दिया जाना चाहिए था।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे दानवे की ओर से महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगते हैं। इसके बाद अंबादास दानवे ने विधान परिषद की उप सभापति को पत्र लिखकर कहा कि उनके नेता ने माफी मांग ली है और वे भी सदन और महाराष्ट्र की जनता की माफी मांग रहे हैं, इसलिए उनका निलंबन रद्द किया जाए।

महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दल के विधायकों ने आज विधान परिषद की फर्श पर बैठकर कामकाज में हिस्सा लिया। इसके बाद विधान परिषद की उप सभापति नीलम गोरहे के कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक हुई। बैठक में गुरुवार को प्रश्रोत्तर काल खत्म होने के बाद अंबादास दानवे का निलंबन वापस लेने का निर्णय लिया गया है।

Exit mobile version