India Ground Report

Mumbai : अपनी आने वाली फिल्म में भूतनी का किरदार निभाएंगी करीना कपूर

मुंबई : (Mumbai) अभिनेत्री करीना कपूर खान (Actress Kareena Kapoor Khan) ने अपने करियर में कई प्रभावशाली किरदार निभाए हैं। कभी चुलबुली ‘गीत’ बनकर तो कभी गंभीर भूमिकाओं में उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। मां बनने के बाद भी उनके करियर की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी, बल्कि उन्हें और भी चुनौतीपूर्ण और विविध भूमिकाएं मिल रही हैं। अब खबर है कि करीना एक नई फिल्म में भूतनी की भूमिका में नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में वह खुद से करीब 20 साल छोटे हीरो संग रोमांस करती भी दिखेंगी।

करीना कपूर (Kareena Kapoor) इस वक्त 44 साल की हैं और एक बार फिर वह एक दिलचस्प भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सह-लेखक हुसैन दलाल (film of Hussain Dalal, co-writer of the film ‘Brahmastra’) की आगामी फिल्म में करीना मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसमें वह एक भूतनी के किरदार में दिखाई देंगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनका रोमांस उनसे काफी छोटे करीब 20 साल के एक युवा अभिनेता के साथ दिखाया जाएगा। यह फिल्म एक डरावनी, लेकिन ताजगी से भरपूर प्रेम कहानी होगी, जो भूतिया माहौल में भी एक अनोखी दुनिया रचने की कोशिश करेगी। मेकर्स का मानना है कि करीना इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं और वह इस किरदार में एक नया अंदाज़ लेकर आएंगी। फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम पर अभी सस्पेंस बना हुआ है और आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि हिंदी सिनेमा में अक्सर बड़े उम्र के हीरो को यंग हीरोइनों के साथ देखा गया है, लेकिन अब यह ट्रेंड उलटता नज़र आ रहा है और करीना इस बदलाव का नेतृत्व करती दिखेंगी।

हुसैन दलाल ने अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ (Hussain Dalal wrote the dialogues of Ayan Mukherjee’s film ‘Brahmastra Part 1’) के संवाद लिखे थे। इसके अलावा उन्होंने ‘मार्गरेट विद द स्ट्रॉ’, ‘2 स्टेट्स’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘शेमलेस’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में भी संवाद और लेखन का योगदान दिया है। हुसैन अपने संवेदनशील लेखन और गहराई से भरे संवादों के लिए जाने जाते हैं, जो उनकी फिल्मों को एक खास पहचान देते हैं।

Exit mobile version