spot_img
HomeentertainmentMumbai : कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' ने 10 दिन में कमाए...

Mumbai : कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ ने 10 दिन में कमाए सिर्फ पांच करोड़

Mumbai : कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच रहे हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज होने के 10 दिन में सिर्फ पांच करोड़ रुपये ही कमा पाई है। फिल्म की शुरुआत निराशाजनक रही। इसके बाद लगा कि पहले वीकेंड में कमाई बढ़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरे वीकेंड तक फिल्म खत्म हो चुकी है।

फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए यह बजट का 10 फीसदी भी नहीं कमा पाई। दरअसल, पहले दिन ही दर्शकों ने इससे मुंह मोड़ लिया। तब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है। पहले दिन फिल्म ने 1.20 करोड़ रुपये कमाए, दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 8 लाख रुपये कमाए, इसके बाद 9वें दिन 12 लाख रुपये और 10वें दिन 11 लाख रुपये कमाए। रिलीज होने के बाद 10 दिन में ‘तेजस’ की कुल कमाई 5.81 करोड़ हो पाई है। यह फिल्म भारत में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। कंगना ने फिल्म का खूब प्रमोशन किया था, लेकिन एडवांस बुकिंग के कारण फिल्म को नुकसान हुआ, जिससे फिल्म की कमाई भी कम हो गई। इस फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ बताया जा रहा है, जिसे देखते हुए कुल कलेक्शन काफी कम है। फिल्म की कमाई से कंगना को तगड़ा झटका लगा है। फिल्म ‘तेजस’ फाइटर जेट्स पर आधारित है। इसमें कंगना रनौत ने एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर