मुंबई : ट्रैक, सिगनलिंग तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए वेस्टर्न रेलवे द्वारा 22 जनवरी, 2023 को चर्चगेट एवं मुंबई सेंट्रल (लोकल) स्टेशनों के बीच 10.35 बजे से 15.35 बजे तक अप तथा डाउन फास्ट लाइनों पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जायेगा। वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को चर्चगेट तथा मुंबई सेंट्रल (लोकल) स्टेशनों के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जायेगा। इस ब्लॉक के कारण अप एवं डाउन दिशा की कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
MUMBAI : वेस्टर्न रेलवे चर्चगेट एवं मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक
