मुंबई : (Mumbai) जैसे-जैसे जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट करीब (release date of Jolly LLB 3 is coming closer) आ रही है, फिल्म का प्रमोशन नए-नए ट्विस्ट और सरप्राइज लेकर दर्शकों के सामने आ रहा है। ताजा वीडियो में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली बनाम जॉली की मजेदार नोकझोंक सोशल मीडिया पर छा चुकी है।
कानपुर बनाम मेरठ, किसकी होगी जीत?वीडियो में जॉली त्यागी (अरशद वारसी) पूरे जोशो-खरोश के साथ मेरठ की तरफदारी करते हैं। उनके ठेठ देसी अंदाज और मजेदार डायलॉग्स दर्शकों को जोर-जोर से हंसने पर मजबूर कर देते हैं। दूसरी तरफ जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) पूरे दमखम और देसी स्वैग के साथ कानपुर की साइड पकड़ते हैं। दोनों की आपसी खींचतान, तंज कसने की टाइमिंग और मजाकिया पंचलाइनें इस वीडियो को सिर्फ एक प्रोमो नहीं, बल्कि एक मिनी कोर्ट रूम ड्रामा बना देती है। फर्क बस इतना है कि इस बार जज फैसला नहीं सुना रहे, बल्कि फैसला जनता हाथों में है।
जनता करेगी फैसलामेकर्स ने दर्शकों से अपील की है कि अब वह खुद चुनें कि जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर लॉन्च कहां होना चाहिए, कानपुर या मेरठ? वोट करने के लिए लिंक (www.jollyvsjolly.com) भी जारी किया गया है। इस नए अंदाज की मार्केटिंग स्ट्रेटजी ने दर्शकों में उत्साह को और दोगुना कर दिया है।
फ्रेंचाइजी का मजेदार सफर2013 में (Jolly LLB released in 2013) रिलीज हुई जॉली एलएलबी में मेरठ के वकील जॉली त्यागी (अरशद वारसी) ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद 2017 में ‘जॉली एलएलबी 2’ आई, जिसमें कानपुर के वकील जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) की एंट्री हुई। अब तीसरे भाग में दोनों जॉली पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
दमदार स्टार कास्टस्टार स्टूडियो18 के बैनर तले और सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला (Star Studio 18 and directed by Subhash Kapoor, will also feature Akshay Kumar and Arshad Warsi, along with seasoned actors like Huma Qureshi, Amrita Rao and Saurabh Shukla) जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आएंगे। दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 19 सितम्बर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।