मुंबई : (Mumbai) साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में शुमार ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर (The trailer of ‘Jolly LLB 3’, one of the biggest releases of the year) आते ही सोशल मीडिया और थिएटर्स पर धूम मचा रहा है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की तड़ातड़ नोकझोंक और कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया (Akshay Kumar and Arshad Warsi’s quick banter and comic timing has won the hearts of the audience) है। इस महाकाव्य कोर्टरूम ड्रामा में एक ऐसे मुक़ाबले की झलक मिलती है, जहां सबसे बड़ा सवाल यही है, असली जॉली कौन?
कानपुर और मेरठ में जश्न
ट्रेलर का भव्य अनावरण कानपुर में (grand unveiling of the trailer took place in Kanpur) हुआ, जहां भारी भीड़ ने तालियों और नारों से माहौल गूंजा दिया। इसके बाद मेरठ में भी जश्न का नज़ारा देखने को मिला। दोनों शहरों में फैन्स ने इसे त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया। ट्रेलर लॉन्च होते ही एक्स (ट्विटर) पर #जॉली एलएलबी 3 ट्रेंड करने लगा। एक यूज़र ने लिखा, “फन राइड पक्की है, दमदार डायलॉग, ड्रामा, सोशल मैसेज और भरपूर एंटरटेनमेंट” दूसरे ने खुशी जताते हुए कहा, “जब अक्षय और अरशद साथ हों, तो हंसी दोगुनी हो जाती है।” तीसरे ने मज़ाक में लिखा, “इस बार जज साहब सच में फसने वाले हैं, क्योंकि आ गए हैं दो-दो जॉली! ब्लॉकबस्टर लोडिंग” कई फैन्स ने गजराज राव के ‘विलेन वाइब्स’ को ट्रेलर की जान बताया, वहीं अक्षय कुमार की चुटीली अदाकारी और अरशद वारसी की कमाल की कॉमिक टाइमिंग को सोशल मीडिया पर काफी तारीफें मिल रही हैं।
स्टार स्टूडियो18 के बैनर तले और सुभाष कपूर के निर्देशन (Made under the banner of Star Studio 18 and directed by Subhash Kapoor) में बनी ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और गजराज राव दमदार भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म के लिए बढ़ता क्रेज साफ दिखा रहा है कि दर्शक इसे ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अब बस एक हफ़्ते का इंतज़ार है, क्योंकि फिल्म 19 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों में (film will be in theaters on 19 September 2025) होगी।