India Ground Report

Mumbai : इरशालवाड़ी दुर्घटना प्रभावितो को मिलेगा मुफ्त शिव भोजन और राशन

मुंबई : रायगढ़ जिले के खालापुर के पास इरशालवाड़ी गांव में बुधवार रात भूस्खलन की घटना में मृतकों के परिजनों को पाच-पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की है। इसके साथ ही घायलों का इलाज के खर्च का वहन सरकार करेगी। जब तक स्थिति ठीक नहीं हो जाती तब तक हादसा प्रभावितों को शिवभोजन थाली का पैकेट और राशन मुफ्त दिया जाएगा।

सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शिव भोजन थाली के पैकेट का मुफ्त वितरण दुर्घटना प्रभावितों को किया जाएगा। इसके अलावा पांच लीटर मिट्टी का तेल, 10 किलो चावल, 10 किलो गेहूं या उसका आटा, अन्य राशन भी दिया जाएगा। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक आपूर्ति जारी रहेगी। सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तुरंत मौके पर पहुंचे गए थे। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया और संबंधित मशीनरी को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया। इस अवसर पर रायगढ़ जिले के पालक मंत्री उदय सामंत, सार्वजनिक निर्माण कार्य (सार्वजनिक उपक्रम) मंत्री दादा भुसे, विधायक महेश थोरवे, विधायक महेश बालदी, विभागीय आयुक्त महेश कल्याणकर, रायगढ़ के जिलाधिकारी डॉ. योगेश म्हसे मौजूद थे। भारी बारिश और कठिन रास्ते के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है, लेकिन मौसम में सुधार होते ही हेलीकॉप्टरों की मदद ली जाएगी। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री के आह्वान पर इलाके के एमआईडीसी के कर्मचारी एनडीआरएफ की मदद के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद ग्रामीणों से जाकर मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। मुख्यमंत्री भारी बारिश व जटिल रास्ते के बीच घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों का ढाढस बढ़ाया।

चौक क्षेत्र में एक अस्थायी कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। पुलिस निरीक्षक कालसेकर को नियुक्त किया गया है और उनका मोबाइल नंबर 8108195554 है। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। पिछले दो दिनों से राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। राज्य सरकार ने नागरिकों से इरशालवाड़ी में भीड़ न लगाने की अपील की है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने अपील की है कि नागरिक घर से बाहर न निकलें, अगर बहुत जरूरी और जरूरी काम हो तभी बाहर निकलें।

Exit mobile version