India Ground Report

Mumbai : ठाकरे गुट के सांसद राजन विचारे के घर आयकर विभाग का छापा

मुंबई : (Mumbai) शिवसेना (यूबीटी) पार्टी के सांसद राजन विचारे के घर पर आयकर विभाग की टीम मंगलवार को सुबह छापा मारा है। इस छापेमारी का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। आयकर विभाग की टीम कई कारोबारियों को विचारे के घर पर बुलाकर दोनों से आमने-सामने बैठाकर वित्तीय हेराफेरी के बारे में पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही थी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ही आयकर विभाग की एक टीम सांसद राजन विचारे के ठाणे में हीरानंदानी स्थित घर पहुंची। टीम ने घर के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार आयकर की एक टीम ने ठाणे में एक और घर पर औरन विचारे के पुराने घर के ऑफिस पर भी छापा मारा है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने विचारे से जुड़े कुछ कारोबारियों को भी जांच के लिए विचारे के घर पर बुलाया है। इन सभी से जुड़े कुछ दफ्तरों पर भी छापेमारी की जारी है।

विचारे के यहां इस कार्रवाई को शिवसेना के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। आज सुबह ही ईडी ने ठाकरे गुट के विधायक रवींद्र वायकर के घर पर छापा मारा। इतना ही नहीं एंटी करप्सन ब्यूरो (एसीबी) ने ठाकरे गुट के एक और विधायक राजन सालवी को बुधवार को वित्तीय अनियमितता मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

Exit mobile version