India Ground Report

Mumbai : बीएमसी में टॉप करने वाले का छात्र का सम्मान

मुंबई: (Mumbai) बीएमसी स्कूलों में दसवीं की परीक्षा टॉप करने वाले शुभम सिंह का मुंबई बीजेपी के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, बीजेपी नेता मुरज़ी पटेल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। यूपी देवरिया जिले के रहने वाले शुभम का परिवार बेहद गरीब है। तबेले में रहने वाले शुभम को आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद का आश्वासन भाजपा नेता ने दिया।

अंधेरी पूर्व में रहने वाले शुभम सिंह ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 95.2% अंक लाकर बीएमसी स्कूल श्रेणी में टॉप किया है। शुभम के पिता इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं और माता घर का काम करती है। शुभम की सफलता के बाद बधाई देने वाले लगातार आ रहे हैं।

Exit mobile version