
Mumbai : राजावाड़ी अस्पताल में डॉक्टर व नर्स का सम्मान समारोह

मुकुंद लांडगे
मुंबई: घाटकोपर पूर्व के राजावाड़ी अस्पताल में आज दोपहर ‘विश्व नर्स दिवस (‘World Nurses Day)’ का आयोजन कर यहां के डॉक्टर और नर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में डॉक्टर, नर्स और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
अस्पताल के सतर्कता समिति पर शिवसेना के पूर्व उपविभाग प्रमुख प्रकाश वाणी (Prakash Vani) और अस्पताल की सतर्कता समिति के अन्य पदाधिकारियों ने नर्सों को गुलदस्ता और चॉकलेट देकर बधाई दी।

इस दौरान अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ. अलका माने, डॉ. सचिन पैयनवार, डॉ. भारती राजुलवाल, मेट्रेन चंदने, सतर्कता समिति के सदस्य प्रकाश वाणी, विलास लिगाड़े, सचिन भांगे विशेष रूप से उपस्थित थे, इस अवसर पर बड़ी संख्या में नर्सें भी मौजूद थीं।
इस बीच, प्रकाश वाणी ने राजावाड़ी अस्पताल में उन सभी नर्सों को बधाई दी जिन्होंने कोरोना काल में मरीजों की हर संभव मदद की और अथक परिश्रम किया।