India Ground Report

MUMBAI : सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

मुंबई : सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को सेंट्रल रेलवे के मुख्यालय, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस अवसर पर अनिल कुमार लाहोटी ने सभा को संबोधित करते हुए सभी रेलकर्मियों, उनके परिवारों और सम्मानित ग्राहकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, रेलवे ने राष्ट्र के एकीकरण और नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रेलवे परिसर और ट्रेनों में भी स्वतंत्रता संग्राम में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं। रेलकर्मियों ने भी ‘हर घर तिरंगे’ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। लाहोटी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 तथा 2022-23 के चार महिनों की सेंट्रल रेलवे की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर अनिल कुमार लाहोटी ने सेंट्रल रेलवे आरपीएफ की जयश्री पुरुषोत्तम पाटिल, उप-निरीक्षक, मुंबई और सुनील भागवत चौधरी, सहायक उप-निरीक्षक, जलगांव ,भुसावल मण्डल को भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी।

आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के कार्यक्रम की श्रेणी में 75 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त रेलकर्मियों से दो अब्बास मुंतसिर औ इरिनेव वाज, कार्यालय अधीक्षक को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया। बाद में अनिल कुमार लाहोटी और मीनू लाहोटी,अध्यक्षा, सेंट्रल रेलवे महिला कल्याण संगठन ने भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल, भायखला में विभिन्न सुविधाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आरपीएफ डॉग स्क्वाड ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया जो प्लेटफार्मों और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को कुशलतापूर्वक सुनिश्चित करता है। सेंट्रल रेलवे सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘राष्ट्र वतन, सदैव प्रथम’ प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मीनू लाहोटी,अध्यक्षा सेंट्रल रेलवे महिला कल्याण संघटन,तथा अन्य सदस्या सहित आलोक सिंह, अपर महाप्रबंधक, प्रमुख विभागाध्यक्ष, शलभ गोयल मंडल रेल प्रबंधक, सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version