India Ground Report

Mumbai: रसोई में गैस सिलेंडर विस्फोट, दो घायल

मुंबई: (Mumbai) विक्रोली के पार्कसाइट इलाके में स्थित एक घर में शनिवार की रात रसोई गैस सिलेंडर फटने (Kitchen gas cylinder explosion) से दो लोग घायल हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस सिलेंडर में विस्फाेट के कारणाें की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार पार्कसाइट स्थित श्री राम सोसायटी में स्थित एक घर में शनिवार को देर रात अचानक रसोई गैस में विस्फोट हो गया। उस समय देरी से घर लौटे धनंजय और राधेश्याम खाना बना रहे थे। हादसे म धनंजय राधेशम मिश्रा (47) और राधेश्याम माताप्रसाद पांडे (42)

दोनों घायल हो गए। घायलाें को तत्काल राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों 90 प्रतिशत से अधिक जल गए हैं, इसलिए दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। विक्रोली पार्कसाईट पुलिस मौके पर सिलेंडर में ब्लास्ट कैसे हुआ, इसकी छानबीन कर रही है ।

Exit mobile version