India Ground Report

MUMBAI : पोल्ट्री व्यवसाय के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन

मुंबई : राजस्व एवं पशुपालन, दुग्ध विकास मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय कुक्कुट पालन समन्वय समिति का गठन किया गया है, ताकि राज्य में वाणिज्यिक कुक्कुट पालन एवं कुक्कुट व्यवसाय में लगे किसानों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस राज्य स्तरीय कुक्कुट समन्वय समिति के सदस्य हैं अपर आयुक्त पशुपालन, संयुक्त आयुक्त पशुपालन, रोग जांच विभाग, पुणे, सहायक आयुक्त पशुपालन, केंद्रीय हैचरी केंद्र, पुणे, समन्वयक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति , पुणे, मीट पोल्ट्री व्यवसाय (कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग), 3 किसान मीट पोल्ट्री व्यवसाय (ओपन फार्मिंग), 5 किसान पोल्ट्री अंडा उत्पादन व्यवसाय, निजी पोल्ट्री व्यवसाय (चूजों और चारा कंपनियों के 5 प्रतिनिधि, NECC के प्रतिनिधि)। पशुपालन (पशुधन और कुक्कुट), पशुपालन आयुक्तालय, इस समिति के सदस्य सचिव पुणे के होंगे।

समिति की बैठक प्रत्येक 3 माह में नियमित रूप से हो
मंत्री ने विखे पाटिल ने कहा कि इस समिति की बैठक प्रत्येक 3 माह में नियमित रूप से होनी चाहिए, इन बैठकों में किसानों के साथ-साथ पोल्ट्री व्यवसाय में लगी विभिन्न कंपनियों को इस व्यवसाय को करने में आने वाली बाधाओं और कठिनाइयों के बारे में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए। मंत्री विखे पाटील की अध्यक्षता में विधान भवन, पुणे में आयोजित एक बैठक में उन्होंने मांस पोल्ट्री किसानों और अंडा उत्पादकों और विभिन्न पोल्ट्री व्यवसायी कंपनियों की समस्याओं को जानने और उनका समाधान निकालने के निर्देश दिए। इसी के तहत इस कमेटी का गठन किया गया है।

Exit mobile version