India Ground Report

Mumbai : जालना जिले में पांच मजदूरो की दम घुटने से मौत

मुंबई : (Mumbai) जालना जिले के जाफराबाद तहसील में पासोड़ी के पास एक शेड में सो रहे पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना में एक तेरह साल की बच्ची किसी तरह जीवित बची है। इस घटना की छानबीन पद्मावती पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार पासोड़ी-चंदोल रोड पर पासोड़ी में एक पुल का निर्माण कार्य जारी है। इस पुल का शुक्रवार को दिन भर काम करने के बाद रात को सात मजदूर एक शेड के नीचे सो रहे थे। शनिवार को तडक़े के डंपर चालक ने शेड पर ही रेत खाली कर दिया। डंपर चालक को पता नहीं था कि शेड में मजदूर सो रहे हैं और वह रेत खाली करने के बाद मौके से चला गया। इसी रेत में शेड में सो रहे सभी मजदूर दब गए ।

इस घटना की जानकारी सुबह गांव वालों को मिली और ग्रामीणों ने तत्काल रेत हटाया। लेकिन रेत के नीचे से एक तेरह साल की बच्ची और एक मजदूर जीवित निकला, जबकि पांच मजदूरों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान गणेश काशीनाथ धनवाई (40), भूषण गणेश धनवाई (16), सुनील समाधान सपकाल (20) और दो अन्य के रुप में हुई है । पद्मावती पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले में डंपर चालक की तलाश कर रही है।

Exit mobile version