मुंबई:(Mumbai) धुले जिले में बुधवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) के काफिले को काला झंडा दिखाने के आरोप में शिरपुर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन बाद में सभी को छोड़ दिया गया।
पुलिस के अनुसार बुधवार को देवेंद्र फडणवीस धुले जिले के शिरपुर में एक सभा को संबोधित करने के बाद जलगांव जा रहे थे। अचानक उनके काफिले को शिरपुर के करवंद नाका पर प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए थे। देवेंद्र फडणवीस के काफिला को चले जाने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस के अनुसार यह सभी लोग आदिवासी और कोली समुदायों से थे और अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करना चाहते थे। उनका कहना था कि उनकी लंबे समय से मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। बाद में पुलिस ने पांचों लोगों को चेतावनी देकर रिहा कर दिया गया।