India Ground Report

Mumbai : आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का पहला पोस्टर रिलीज

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Bollywood star Aamir Khan) लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। आमिर वर्ष 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का आध्यात्मिक सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं जिसकी पहली झलक अब सामने आ गई है। फिल्म का पहला पोस्टर प्रशंसकों के लिए जारी कर दिया गया है। इसी के साथ फिल्म की रिलीज की तारीख भी सामने आ गयी है।

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (film ‘Sitare Zameen Par’) का सोमवार को पहला आधिकारिक पोस्टर सोशल मीडिया के जरिए जारी किया गया है। इस पोस्टर में आमिर खान स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख Genelia Deshmukh) भी होंगी। लेकिन पोस्टर में उनकी भूमिका का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘तारे ज़मीन पर’ की तरह ‘सितारे ज़मीन पर’ भी एक संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म है और इसमें कोई शक नहीं कि यह फिल्म दर्शकों को भावुक कर देगी।

‘सितारे ज़मीन पर’ के पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए चेहरे नजर आ रहे हैं। अरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर सहित दस कलाकार इस फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है। फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस और रवि भागचंदका ने किया है। पोस्टर के बाद से ही इस फिल्म को देखने का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया है।

Exit mobile version