India Ground Report

Mumbai : फिल्म ‘चाची नंबर 1’ का फर्स्ट लुक आउट

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘चाची 420’ और गोविंदा की ‘आंटी नंबर 1’ के बाद अब भोजपुरी में यश कुमार ‘चाची नंबर 1’ लेकर आ रहे हैं, जिसका फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। फर्स्ट लुक से यह मालूम होता है कि यश कुमार ठीक उसी तरह फिल्म में नजर आने वाले हैं, जैसा इससे पहले बॉलीवुड में कमल हसन और गोविंदा नजर आ चुके हैं।

संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘चाची नंबर 1’ का फर्स्ट लुक बेहद आकर्षक है, जिसमें यश कुमार झाड़ू बाल्टी व अन्य बर्तनों के साथ सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हैं। यह अपने आप में अनोखा प्रोजेक्ट होने वाला है जिसकी वजह से लोगों ने यश कुमार की तुलना फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर कमल हसन और गोविंदा से कर दी है।

फिल्म ‘चाची नंबर 1’ का निर्माण यश कुमार इंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा के बैनर से हुआ है, जिसका ट्रेलर बेहद जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म को लेकर यश कुमार ने बताया कि फिल्म की पटकथा बेहद अनोखी और मनोरंजक है, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाली है। इस फिल्म में मेरा लुक और किरदार बेहद चैलेंजिंग था, लेकिन एक कलाकार के नाते मैंने खूब मेहनत की और तब जाकर फिल्म बन सकी। यह फिल्म अब दर्शकों के सामने रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बस अब महज औपचारिकताएं बाकी हैं। पहले फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज हो जाएगा और उसके बाद फिल्म की रिलीज डेट अनाउंसमेंट कर दी जाएगी।

यश कुमार ने दावा किया कि चाची नंबर वन जैसी फिल्म भोजपुरी में अभी तक किसी ने नहीं बनाई थी। इस फिल्म में यश कुमार मुख्य भूमिका में है। उनके साथ रक्षा गुप्ता फीमेल लीड है, जबकि अमित शुक्ला और मनोज टाइगर जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version