मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Bollywood actor Siddhant Chaturvedi) इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं, जो भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार ‘वी. शांताराम’ (legendary Indian filmmaker V. Shantaram) की जिंदगी पर आधारित बायोपिक है। हाल ही में सिद्धांत की धोती-कुर्ता लुक वाली पहली झलक सामने आई थी, जिसके बाद अब फिल्म से अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। यह बायोपिक अभिजीत शिरीष देशपांडे (directed by Abhijeet Shirish Deshpande) द्वारा निर्देशित की जा रही है।
तमन्ना निभा रही हैं जयश्री का किरदार
वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इस बायोपिक में जयश्री की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म से जारी उनके पहले पोस्टर में वह गुलाबी नौवारी साड़ी पहने नजर आती हैं, जो एकदम भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम दौर की याद दिलाता है। तमन्ना का यह पारंपरिक लुक बेहद खूबसूरत, सौम्य और प्रभावशाली दिखाई दे रहा है। फैंस अब उनके इस नए अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं।
जयश्री, वी. शांताराम (Jayashree was V. Shantaram) की दूसरी पत्नी थीं और हिंदी सिनेमा की एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं। उन्होंने डॉ. कोटनीस की अमर कहानी, दहेज, शकुंतला, चंद्र राव मोरे जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से खास पहचान बनाई। शांताराम के फिल्मी सफर में जयश्री की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है, और बायोपिक में उनकी मौजूदगी कहानी की भावनात्मक और रचनात्मक गहराई को और बढ़ाती है।
फिल्म की कहानी और पटकथा दोनों का लेखन भी अभिजीत शिरीष देशपांडे (Abhijeet Shirish Deshpande) ने ही किया है। हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन सिद्धांत और तमन्ना के लुक्स ने फिल्म के प्रति उत्सुकता को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है।



