मुंबई : वसई-विरार शहर महानगरपालिका के सबसे पुराने अस्पताल डीएम पेटिट अस्पताल में पहली मस्तिष्क सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस सर्जरी के साथ ही महानगरपालिका अस्पताल में बड़ी बीमारी की सर्जरी का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अब तक आरोप लगता था कि महानगरपालिका अस्पताल में अच्छा इलाज नहीं होता है। इस सर्जरी से महानगरपालिका पर लगने वाला यह आरोप झूठा साबित हुआ है।
वसई-विरार शहर महानगरपालिका का डीएम पेटिट अस्पताल यहां के सबसे पुराने अस्पताल के रूप में जाना जाता है। यहां अब तक छोटी-बड़ी बीमारियों का इलाज होता आ रहा है। इस अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिलाओं की भी भीड़ लगी रहती है। इस पृष्ठभूमि में अस्पताल में पहली बार मस्तिष्क की बड़ी सर्जरी की गई। महानगरपालिका के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लकवा मार गया था। इसलिए उसे ब्रेन सर्जरी कराने की जरूरत थी। मरीज की स्थिति को देखते हुए डॉ. निखिल चमणकर के नेतृत्व में डॉ. बसरूर, अटेंडेंट सुनीता वर्तक, कॅरल ग्रासिस और अनिता वर्तक की टीम ने सर्जरी प्रक्रिया शुरू की। लगभग साढ़े चार घंटे तक चली इस सफल सर्जरी के परिणामस्वरूप मरीज अब ठीक हो गया है और चलने-फिरने लगा है।
