India Ground Report

Mumbai: पुणे के लकड़ा बाजार में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

मुंबई :(Mumbai) पुणे के भवानी पेठ स्थित लकड़ा बाजार में गुरुवार तडके आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

पुलिस के अनुसार भवानी पेठ स्थित लकड़ा बाजार स्थित एक लकड़ी के गोदाम में आज तडके 4 बजकर 14 मिनट पर आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे लकड़ा बाजार को घेरे में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 18 गाडियां मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस समय घटनास्थल पर कुलिंग का काम जारी है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version