India Ground Report

Mumbai: रायगढ़ जिले के महाड एमआईडीसी में एक कंपनी में आग लगी, 25 कर्मचारी बचाए गए

मुंबई:(Mumbai) रायगढ़ जिले के महाड एमआईडीसी (Mahad MIDC) में स्थित एस्टेक कंपनी के एडिशनल एमआईडीसी स्थित के 2 डीडीएल प्लांट में गुरुवार को तड़के अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और कंपनी में काम कर रहे 25 कर्मचारियों को सुरक्षित बचा लिया।

कंपनी में आग लगते ही करीब 6 छोटे-बड़े धमाके हुए, जिससे स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। समाचार लिखे जाने तक यहां आग बुझाने का प्रयास जारी है और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। महाड पुलिस की टीम यहां आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार महाड एमआईडीसी में एस्टेक कंपनी में आज तड़के करीब चार बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद मौके फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। रासायनिक सामान कंपनी में होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है।

Exit mobile version