spot_img
HomelatestMumbai : लोअर परेल में टाइम्स टावर की इमारत में लगी आग,...

Mumbai : लोअर परेल में टाइम्स टावर की इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई : लोअर परेल में कमला मिल कंपाउंड में स्थित टाइम्स टावर की इमारत में शुक्रवार को सुबह अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग बुझा लिया है। घटनास्थल पर कुलिंग का काम जारी है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

मुंबई नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे लोअर परेल इलाके में 14 मंजिला टाइम्स टॉवर बिल्डिंग की सातवीं और तीसरी मंजिल के बीच आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही इस इमारत के लोगों को खाली करवा दिया था और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाना शुरू किया। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मनसे नेता संदीप देशपांडे ने बताया कि पांच साल में तीसरी बार कमला मिल्स परिसर में आग लगी है। इमारतों का कोई फायर ऑडिट नहीं है। यहां अवैध निर्माण बढ़ रहा है और स्थानीय विधायक इसका समर्थन कर रहे हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर