India Ground Report

Mumbai : शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगी, यात्री सुरक्षित

Mumbai: Fire breaks out in Shalimar Express train, passengers safe

मुंबई: (Mumbai) महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन पर शनिवार सुबह मुंबई जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में आग लग गयी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं नहीं हुआ।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शालीमार (पश्चिम बंगाल) और मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन के इंजन की अगली बोगी-पार्सल वैन में सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर आग लग गयी।मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, सभी यात्री सुरक्षित हैं।उन्होंने बताया कि आग बुझा दी गयी है और नासिक रोड स्टेशन पर पार्सल वैन को अन्य बोगियों से अलग किया जा रहा है।

Exit mobile version